Ad Code

लीवर क्या है। हमारे शरीर में लीवर का क्या उपयोग है जानें सब कुछ हिंदी में ।




Table of contents 


लीवर क्या है (what is the Liver) 

लीवर की संरचना (structure of Liver)

लीवर का कार्य (Function of Liver) 

 a  पित्त का उत्पादन

  b  हेपरिन का उत्पादन

  C  फाइब्रिनोजन का उत्पादन 

   d   विटामिन

   e  रक्त में ग्लूकोज का नियंत्रण 


    लीवर के बारे मे कुछ फैक्ट

     


लीवर क्या है  what is the Liver 


लीवर (Liver) जिसे हिंदी में यकृत या जिगर या कलेजा के नाम से जाना जाता है।  
लीवर हमारे शरीर का एक अंग है। जो बाकी सारे अंगों की तरह अपना कार्य करता है।  


लीवर हमारे शरीर में कहा पर पाया जाता है -


लीवर पेट की ऊपरी दाहिनी तरफ होता है। तथा  डायफ्राम के ठीक नीचे होता है  ।  और इसका रंग रेडिश  ब्राउन होता है । और  इसे स्पर्श करने पर रबर जैसा महसूस होता है।  लीवर (Liver) हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है । 





लीवर की संरचना क्या है (structure of the Liver) 




हमारा लीवर दो lobe से मिलकर बना होता है।  जिसे लेफ्ट लोब ( left lobe )और राइट लोब (right lobe) कहते है।  इसका राइट लोब , लेफ्ट लोब से बड़ा होता है । यह चारो तरफ़ से पेरिटोनियम नामक झिल्ली से घिरा होता है । 


हमारा लीवर Hepatic cell से मिलकर बना होता है  , जो लीवर में पाए जाने वाली सभी cells का 60% तक होता है । Hepatic cells के बीच बीच में पित्त कोशिका (bile cell)
पाई जाती हैं , जिनसे पित्त रस (bile juice) निकालता हैं।
तथा पित्त कोशिकाओं के बीच बीच में कुछ विशेष प्रकार की 
Cell पाई जाती हैं जिन्हें कुफर कोशिका कहते हैं ।
ये सभी cells आपस में संयोजी ऊतक (connective tissues) द्वारा जुड़ी होती है।  


लीवर से सटी एक ग्रंथि होती है जिसे पित्ताशय कहते है । लीवर में पित्त का निर्माण होता है और वह पित्त रस , पित्ताशय में जाकर जमा होता है । 



क्या है पित्ताशय 


यह लीवर के right lobe के ठीक नीचे सटा होता है । 
यह लगभग 4 इंच के नासपाती के आकार का होता है ।
यह हरा (green) रंग का होता है  ।

यह एक महत्वपूर्ण भाग है  लीवर का क्यूंकि लीवर में पित्त रस इस पित्ताशय में आकर ही जमा होता है।  
 पित्त रस क्षारीय होता है । यह पित्त रस छोटी आंत में जाकर भोजन को अम्लीय से क्षारीय बना देता है । जिससे छोटी आंत उस भोजन का पाचन करता है ।  




लीवर का कार्य  (Function of Liver ) 







पित्त का उत्पादन (production of bile ) 


लीवर में पाए जाने वाली bile cell से bile juice निकलता है , जिसमे सोडियम कार्बोनेट , कोलेस्ट्रॉल आदि bile pigment होते है  । bile juice क्षारीय होता है । जो भोजन को क्षारीय बनाता है ताकि भोजन को अच्छी तरह पचा सके   । 



फाइब्रिनोजन का उत्पादन (production of fibrinogen) 


फाइब्रिनोजन रक्त में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है  । जो रक्त का थक्का ( blood clloting )बनाने में मदत करता है । ताकि कभी  चोट लगने पर शरीर से ज्यादा खून नही निकल पाए।  यह हमारे लिए आवश्यक है । फाइब्रिनोजेन का निर्माण लीवर में ही होता है । 



हेपरिन का उत्पादन (production of heparin) 


यह भी एक प्रकार की प्रोटीन है जो लीवर में बनता है । यह हमारे शरीर में रक्त को जमने से रोकता है । ताकि रक्त (blood) हमारे शरीर में चलता रहे   । 


विटामिन (vitamin)

लीवर हमारे शरीर में कुछ विटामिन को भी स्टोर करता है जैसे विटामिन A , विटामिन B 12 और विटामिन D 
और इसके साथ साथ लोहा( iron) और तांबा (copper) भी स्टोर करता है।  



रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता है (reguleting the amount of glucose in the blood) 


लीवर कार्बोहाइड्रेट को ग्लाइकोजन (glycogen) में बदल कर heptic cell में स्टोर रखता है । और जब हमारे शरीर को ग्लूकोज की जरूरत होती है । तो हमारा लीवर इस ग्लाइकोजेन को ग्लूकोज में बदल देता है । 



 लीवर के बारे में कुछ फैक्ट - facts of the Liver 




*  जब हमारे शरीर को फैट की जरूरत होती है तो लीवर कार्बोहाइड्रेट के कुछ भाग को फैट में बदल देता है । 


*  लीवर प्रोटीन के मेटाबॉलिज्म में  सक्रिय रूप से भाग लेता है और प्रोटीन विघटन के फलस्वरूप उत्पन्न विषैला पदार्थ जैसे अमोनिया को यूरिया में बदल देता है। 

*     यह प्रोटींस को भी कार्बोहाइड्रेट में परिवर्तित कर लेता है । 


*   लीवर antibody और antigen का निर्माण करता है । 
*   पित्त लवनो का संश्लेषण करता है । 

*   ग्लैक्टोज  की ग्लोकोज में परिवर्तित करता है ।

*  कार्बोहाइड्रेट और  प्रोटीन को वसा में परिवर्तित करता है।

*  रक्त का थक्का बनाने के लिए आवश्यक प्रोटीन का निर्माण करना   । 

*  Ditoxification करना ।


*  रक्त को बिलिरुबिन से अलग करता हैं। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ