Ad Code

कोडिंग (coding) क्या है। कोडिंग कैसे सीखे ।

 



आप ने कोडिंग के बारे में जरूर सुना होगा । लेकिन आप हमेशा कन्फ्यूज हो जातें होंगे की आखिर कोडिंग क्या हैं । तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल कोडिंग पर होने वाला है । जो व्यक्ति कोडिंग के बारे में कुछ नही जानते है । उसको इस आर्टिकल से मदत मिलेगी तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ।


Table of contents 

कोडिंग (coding) क्या है ।

कोडिंग (coding) के लैंग्वेज ।

कोडिंग (coding) सीखना क्यों जरूरी है। 



कोडिंग क्या है what is coding 




कोडिंग या जिसे हम प्रोग्रमिंग भी कह सकते है । कोडिंग के माध्यम से हम कंप्यूटर को कमांड करते है की जैसे मेरा नाम लिखो लेकिन कंप्यूटर हमारी भाषा को नही समझता है बल्कि वह Bandry    भाषा को समझता है जैसे 0 और 1 तो लोगों ने कुछ कोडिंग लैंग्वेज बनाए है । जिससे कंप्यूटर उस कोडिंग  लैंग्वेज को समझता है ।

चलिए कुछ कोडिंग लैंग्वेज के बारे में बताता हु । 


कुछ कोडिंग लैंग्वेज के प्रकार नीचे दिए गए हैं ।


1. HTML 
2. JAVA
3. C LANGUAGE
4. C++
5. CSS
6. RUBI
7. PYTHON 



HTML - 

HTML एक कोडिंग लैंग्वेज है । इसका पूरा नाम  hypertext markup language हैं । इसका उपयोग वेबसाइट डेवलपमेंट में ज्यादा किया जाता है। HTML की अगर हम सिख लेते है तो आसानी से वेबसाईट बना सकते हैं । 


JAVA - 

JAVA को sun Microsystems ने 1990 में डेवलप किया था । JAVA का इस्तेमाल एप बनाने में ज्यादा किया जाता है। आज जो एप्लीकेशन हम सब यूज करते है । वह JAVA की मदत से बनाया जाता है । 

अगर आप JAVA को अच्छी तरह सिख लेंगे तो आप ऐप development बन जायेंगे । 




C LANGUAGE -

Dennis Ritchie ने सन् 1969 से 1673 के बीच इसे डेवलप किया था । JAVA , JAVAscript , PHP और लैंग्वेज के सिंटेक्स सभी C Language पर बेस्ड है ।


C++

C++ यह बहुत ही पावरफुल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है । इसका उपयोग गेम्स , और ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने में किया जाता हैं। 


CSS -

इसका इस्तेमाल वेब पेज , लेआउट , fonts , clour , को डिजाइन और कस्टमाइज करने में किया जाता है ।

RUBI -

इसका उपयोग एप्लीकेशन को डिजाइन करने में किया जाता है ।

 

PYTHON - 

यह HTML , JavaScript सबसे अलग है । इसका इस्तेमाल deta science में होता है ।



कोडिंग कैसे सीखें  


जिस तरह से आज टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है । नए - नए सॉफ्टवेयर का विकास हो रहा है ।  ऐसे में कोडिंग सीखना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है । 



कोडिंग क्यूं जरूरी है ।




कोडिंग का इस्तेमाल वेबसाइट बनाने और ऐप बनाने और  सॉफ्टवेयर बनाने में किया जाता हैं

आखिर कोडिंग इतना क्यू जरुरी है ? 

लोग क्यों कोडिंग सीखना चाहते हैं ? 

कोडिंग सीखने के बाद वह क्या कर सकता है ? 

यह सवाल जरूर आपके दिमाग में भी आया होगा तो चलिए आज मैं आप की इन्ही सारे सवालों का जवाब देने वाला हूं । 

कोडिंग सीखना क्यूं जरूरी है - 

आप ने कभी कोई भी सवाल जानने के लिए आप गूगल पर सर्च जरूर कियें होंगे । और  आप के सामने बहुत सारे वेबसाईट आ जाता होंगा । यह सभी वेबसाइट कोडिंग कर के ही बनाया जाता है । और आप जो एप इस्तेमाल करते है वह भी कोडिंग कर के ही बनाया जाता हैं । और भी सॉफ्टवेयर कोडिंग कर के ही बनाया जाता हैं । 


लोग क्यों कोडिंग सीखना चाहते हैं।

कोडिंग सीखना आजकल इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आज हर कोई ऑनलाइन से जुड़ गया है । आज कोई भी व्यक्ति अपनी कोई कंपनी खोलता है । तो वह सबसे पहले अपनी e commerce website बनवाता है ताकि वह अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सके । 

कोडिंग के जरिए आप e commerce website बना सकते है । 


कोडिंग सीखने के बाद आदमी क्या कर सकता है 

अगर आप अच्छा कोडिंग सिख लेते हो । तो आप वेबसाइट बना सकते हो । कोई एप बना सकते हो और साथ ही अच्छा पैसा भी कमा सकते हो । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ