Ad Code

Algorithm क्या है जानें यहां पूरी जानकारी ।

 




Table of contents 


Algorithm क्या हैं ।

Algorithm की विशेषता  ।

Algorithm ka उपयोग ।


दोस्तों आज हम एक नए टॉपिक पर बात करने वाले है । उस टॉपिक का नाम है एल्गोरिथम  । 

आप में कुछ लोग होंगे जो इसके बारे में जानते होंगे अगर नहीं भी जानते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है । क्योंकि आज मैं इसी टॉपिक के बारे में बताने वाला हु तो आर्टिकल्स को लास्ट तक जरूर पढ़े तभी सभी जानकारी मिल पाएगा । 



Algorithm क्या हैं ।


Akgorithm प्रोग्रामिंग को एक दिशा निर्देश देता है । की उसे किसी भी कार्य को किन स्टेप्स (steps) में पूरा करना हैं । साधारण भाषा में समझे तो मान लीजिये आपको खीर (dessert) बनाना है तो आप क्या करोगे । सबसे पहले आप दूध को गर्म करोगे उसके बाद आप चावल को धोकर गर्म दूध में रखोगे उसके बाद चीनी रखना होगा । तब जाकर आप खीर बनाते हैं।  यानी आप खीर बनाने में बहुत सारे steps को फॉलो कर रहे हो तब जाकर आप खीर बना पाते हो । Alogorithm में भी ऐसा ही होता है । इसमें प्रोग्रामिंग किया जाता है आप कोई भी कार्य करने के लिए आपको स्टेप्स को follow करना होगा । जैसे आप कही कॉल करना चाहते हैं तो आपको नंबर डायल करना होगा फिर वह उस आदमी के पास कॉल जायेगा । फिर वह कॉल रिसीव करेगा । तब आपको उससे बात हो पाती यह यानी इसका एक प्रोसेस बनाया गया है की आपको इन सारे स्टेप्स को पूरा करना होगा । यही है एलोगोरिथम । 

इसमें दिशा निर्देश instructions दिया जाता है की आपको इस काम को करने के लिए कौन कौन से स्टेप्स को पूरा करना है । 



Algorithm को प्रोग्रामिंग language मे प्रोग्राम लिखने से पहले बनाया जाता है । जिससे एक बेहतर प्रोग्राम बन सके । Algorithm का यूज किसी भी प्रोब्लेम्स को solve करने के लिए किया जाता है । Algorithm किसी भी प्रॉब्लम्स की steps by steps सॉल्व कार्य करता हैं । 




Algorithm की  विशेषता  


1   Finiteness - 

   एक Algorithm जितना कम स्टेप्स में अपना पूरा काम कंप्लीट करता  है वह उतना ही अच्छा होता है । 

2    Precisely defined 

    Algorithm का हर स्टेप्स clearly defined होता है जिसे आसानी से पढ़ा जा सकता है । 


3    Input 

    एक अच्छी Algorithm एक अच्छा Input लेती है ।

 4    Output

       एक अच्छा Algorithm एक अच्छा Output लेती है 


5      Effectiveness

         Algorithm हमेशा problems solving होना              चाहिए।

           

   6      Unambiguous 

           Algorithm सही और स्पष्ट होना बहुत जरूरी है 



Algorithm का उपयोग कहां पर होता है ।


1  Algorithm का उपयोग प्रोग्रामिंग और इंडस्ट्रीज और         कंपनी ने होता है । 


2  कंप्यूटर साइंटिस्ट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी                    algorithm का इस्तमाल करते है ।


3    सेपश रिसर्च रोबोटिक्स जैसे फील्ड में भी                          Algorithm का इस्तेमाल किया जाता हैं 

 

4    फेसबुक और गूगल मैप्स सब में भी Algorithm का           इस्तेमाल किया जाता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ