Ad Code

मस्तिष्क (Brain) संरचना एवं कार्य ।



मस्तिष्क क्या है (What is Brain in hindi)


मस्तिष्क जिसे दिमाग (brain🧠) कहा जाता है । मस्तिष्क  हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है । 

मस्तिष्क जन्तु के  central neural system का controle system हैं ।  हमारे शरीर में जितने भी ऑर्गन होते है जैसे - ह्रदय , फेफड़ा , लीवर , किडनी आदि इन सभी को हमारे ब्रेन द्वारा कंट्रोल तथा कमांड दिया जाता हैं । 

और इसके साथ ही हमारा मस्तिष्क - 

शरीर का balence 

शरीर का temprature 

भूख और प्यास को 

Endocrine glands को कंट्रोल करता है । 


इसलिए मस्तिष्क को शरीर का CPU भी कहा जाता है । अब आप समझ गए होंगे की हमारा मस्तिष्क इतना खास क्यूं है । 

मस्तिष्क का मुख्य काम ज्ञान , बुद्धि , तर्कशक्ति , स्मर्णशक्ति , विचार निर्णय आदि का नियंत्रण करना है 


मस्तिष्क कहा पर होता है और इसका वजन कितना होता है  


हमारा मस्तिष्क सिर में स्थित क्रेनियम द्वारा सुरक्षित रहता है । और इसका वजन (wight) 1200-1400 ग्राम होता है । 
यह मुख्य सेंस ऑर्गन जैसे - आंख , कान , नाक , जीभ , त्वचा से जुड़ा रहता है । और सभी ऑर्गन से सूचना मस्तिष्क के पास आता है  । जिसे समझना मस्तिष्क का काम होता है । 
मस्तिष्क सभी रीढ़धारी प्राणियों में  पाया जाता है ।हमारा मस्तिष्क एक विशेष प्रकार के कोशिका (cell) से मिलकर बना होता है जिसे न्यूरॉन कहते है ।
न्यूरॉन मस्तिष्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है । न्यूरॉन की कुल संख्या 1 खरब से भी अधिक होती है ।  



मस्तिष्क के भाग (Parts of Brain ) 


मस्तिष्क के तीन भाग होते है - 



1. अग्र मस्तिष्क (Fore Brain) 

2. मध्य मस्तिष्क (Mid Brain) 

3. पश्चमस्तिष्क (Hind Brain)


1. अग्र मस्तिष्क (Fore Brain) 

अग्र मस्तिष्क को तीन भागों में बांटा गया है -

1. प्रमस्तिष्क (cerebrum)

2. थैलेमस  (Thalamus)

3. हाइपोथैलेमस (Hypothalamus)



प्रमस्तिष्क (cerebrum) 




प्रमस्तिष्क हमारे मस्तिष्क का सबसे बड़ा और डेवलप पार्ट हैं जो दो hemisphere में लॉगिनच्यूडली डिवाइड होता है । जिसे left और right cerebral hemisphere कहते हैं । 

दोनों hemisphere जिस नर्वस फाइबर से जुड़ा रहता है उसे corpus callosum कहते है । सील के जिस लेयर से cerebral hemisphere को कवर करता है उसे cerebral cortex कहते हैं । जो नर्वस सेल का बना होता है और भूरे रंग का होता है इसे grey matter कहते है । 

Cerebral cortex के नीचे का जो भाग होता है वह Axon से बना होता है और यह स्वेत रंग का होता है  जिसे white matter कहते हैं ।

Cerebrum का left hemisphere शरीर के right भाग का नियंत्रण करता है । इसी प्रकार right hemisphere शरीर के left भाग का नियंत्रण करता हैं ।  


प्रमस्तिष्क (cerebrum) का कार्य - 



1. प्रमस्तिष्क मानसिक काम जैसे - सोचना , तर्क करना , याद करना , योजना बनाना , आदि है ।

2. यह हमारे शरीर में मैजूद voluntary muscle को कंट्रोल करने का काम करता है । 

3. यह आंख , कान, नाक आदि से आने वाली सूचना को ग्रहण करता हैं । और इसपर कारवाई करता है । 
जिस वेक्ति का प्रमस्तिष्क छोटा होता है वह कम बुद्धि का होता हैं । 



थैलेमस (Thalamus) 


यह Grey matter से बना egg shaped shaped जैसा संरचना होता है ।


थैलेमस का कार्य 


थैलेमस ठंडा , गर्म , दर्द को पहचानने का कार्य करता है । इसे उदाहरण से समझते है । आप अगर बर्फ को छूते हो तो आपको ठंडा महसूस होता है । यह थैलेमस के वजह से होता है । आप जब गर्म पानी को छूते हो तो आपको गर्म महसूस होता है या आपको चोट लगने पर जो दर्द महसूस होता है वो थैलेमस की वजह से होता है । 


हाइपोथैलेमस (Hypothalamus) 


यह ब्रेन का वह पार्ट है जो थैलेमस के नीचे होता है । 

हाइपोथैलेमस का कार्य 


यह शरीर के अंदर होने वाली क्रिया जैसे - भूख , प्यास , ईर्ष्या , घृणा , क्रोध , प्यार , और इमोशन को कंट्रोल करता हैं । 
यह शरीर के टेंपरेचर और शरीर में पानी की मात्रा को भी कंट्रोल करने का काम करता हैं । 
इसके नीचे पिट्यूटरी ग्रंथि स्थित होती है । हाइपोथैलेमस Endocrine gland से निकलने वाले हार्मोन को कंट्रोल करता है । 


मध्य मस्तिष्क (Mid Brain) 


यह Fore Brain और Hind Brain के बीच में एक छोटा सा भाग होता हैं । जिसे mesencephalon भी कहा जाता है । 
Mid Brain चार बॉडी से बना है । इन बॉडी को कोर्पोंरा क्वाड्रीजेमिन (corpora quadrigemina) कहते हैं । उपर के दो बॉडी टेक्टम (tectum )और नीचे बॉडी टेगमेंटम (tegmentum) कहलाते है । 
टेक्टम देखने के लिए रिस्पॉन्सेबल और टेगमेंटम सुनने के लिए रिस्पॉन्सेबल है । 


प्श्च मस्तिष्क (Hind Brain) 


यह मस्तिष्क के सबसे पीछे का भाग होता है  ।
पश्च मस्तिष्क (Hind Brain) को तीन भागों में बांटा गया है । 

1. सेरीबेलम (cerebellum) 

2. पॉन्स (pons) 

3. मेडुला ऑबलांगेटा (Medulla Oblongata)


सेरीबेलम (cerebellum) 


यह शरीर का दूसरा सबसे बड़ा भाग है । और यह प्रमस्तिष्क के नीचे होता है । 
इसमें अनेक खांचे बना होता है । और cortex भी grey matter का बना होता है । 


सेरीबेलम का कार्य  


सेरीबेलम शरीर का संतुलन बनाए रखना और पेशीय क्रियाओं में समन्वय बनाए रखने के लिए कार्य करता है । 

पोंस (pons) 

पोंस को metencephalon भी कहा जाता है । पोंस श्वास का विनिमय करता है । 
इसमें श्वसन केंद्र (neumotexic center) नामक एक संरचना होती है । जिसका कार्य हवा की मात्रा और श्वसन दर को नियंत्रण करना है । 


मेडुला ऑबलांगेटा (Medulla Oblongata) 


यह मस्तिष्क का अंतिम भाग होता हैं । जो स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ा होता है । 
इसका मुख्य कार्य - उल्टी आना , लार आना ,  ह्रदय गति तथा अन्य अनैच्छक क्रियाओं का नियंत्रण करना है । 


मस्तिष्क के मुख्य कार्य 


हमारा मस्तिष्क शरीर का टेंप्रेचर , पल्स रेट , हार्ट रेट  और सांस लेने की प्रक्रिया को सामान्य रखता है । और शरीर के सभी अंगों का नियंत्रण करता है । 


तो फ्रेंड्स मानव मस्तिष्क (Human Brain) के बारे में आपको यह जानकारी कैसा लगा । अगर आपके मन में इस टॉपिक से जुड़े क्वेरी हो तो हमे कमेंट्स जरूर करें । 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ