Ad Code

डॉक्टर (Doctor) कैसे बनें जानें पूरी जानकारी



Doctor क्या होता है 


डॉक्टर (Doctor) क्या होता है । यह आपको शायद बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज किसी का भी तबियत खराब होता है तो वह डॉक्टर के पास जाता है । आज बड़ - बड़े बीमारियो का इलाज करके इंसान की जिंदगी बचाई जा रही है । अगर किसी का  हार्ट खराब हो गया है उसका हार्ट ट्रांसप्लांट करके एक नई जिंदगी दी जा रही हैं । इसलिए डॉक्टर को एक विशेष दर्जा दिया जाता है । 
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में मैं बताऊंगा की आप डॉक्टर कैसे बन सकते है । डॉक्टर के कौन - कौन से कोर्स होते है । डॉक्टर बनने की पूरी जानकारी देने वाला हु तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े । 






डॉक्टर कैसे बने (Doctor kaise bane in hindi)  


हर इंसान का एक सपना होता है , जिंदगी में कुछ बनने का चाहे वह डॉक्टर बनना हो या इंजीनियर ।  । ज्यादातर स्टूडेंट्स डॉक्टर बनना चाहते हैं । लेकिन उसे आगे कैसे पढ़ाई करनी है इस बात की जानकारी नहीं होती है । लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद doctar kaise bane सब जानकारी मिल जायेंगी साथ ही दस टॉप मेडिकल कॉलेज के बारे में भी बताऊंगा । 


इंटरमीडिएट पास होना 

डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12 वीं पास करना होगा । और इंटर में आपका सब्जेक्ट PCB यानी (physics , chemestry & Biology ) होना चाहिए । और उसके साथ ही आपको कम से कम 50% Marks होना चाहिए । उसके बाद आपको Entrance Exam देना होगा । 



मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम  

मेडिकल कॉलेज में Admission लेने के लिए सबसे पहले Entrance Exam देना होगा । 
NTA (natoinal testing agency ) द्वारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET (National Eligibility cum Entrance Test ) कराई जाती जिसमे हर साल लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम देते है । यह एग्जाम बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है । क्यूंकि इस इग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद ही आप government college में admission ले सकते है । इसलिए इसमें ज्यादा competition होता हैं । यह इगजाम साल में एक बार किया जाता है । और यह offline होता है । इस एग्जाम का पैटर्न नीचे दिया गया है । 


NEET Exams सिलेबस 


Subject         no.of              marks 
                      Question

Physics.         45                    180        
 
 Chemistry.    45                    180     

Botony .           45                    180 

 Zoology  .        45                   180 

 Total.             180 Q.               720 Marks . 


NEET exam में प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिया जाता है । और प्रत्येक गलत उत्तर पर -1 अंक काट लिया जाता है । और  परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है ।  

NEET का Exam देने के लिए आपको 12 वीं पास होना चाहिए और 50% मार्क्स होना चाहिए । 

अब आप समझ गए होंगे की NEET Exam क्या है । और आप कैसे दे सकते है । 






Medical कोर्स कौन - कौन से है 


  • M.B.B.S. ( Bachelor of medicine and Bachelor of surgery ) - 5.5 years

  • B.D.S. ( Bachelor of Dental surgery ) - 4 years 


  • B.H.M.S. ( Bachelor of Homeopathic medicine & surgery) - 5.5 years

  • B.A.M.S. ( Bachelor of Ayurvedic medicine & surgery ) - 5.5 years

  • M.D. ( Doctor of medicine ) - 3 years

  • M.S. ( master of surgery ) - 3 years 

  • D.M ( Doctorate in medecine ) -  2-3 years

  • B.Pharm. ( Bachelor of pharmacy ) - 4 years 


  • B.sc Nursing - 4 years



अब चलिए मेडिकल कोर्सेज जानने के बाद आपको टॉप - 10 मेडिकल कॉलेजों के बारे में जानते हैं । 


India Top -10 medical College 


  • AIMS (All India Institute of Medical science , New Delhi ) 


  • MAMC ( Maulana Azad Medical College , New Delhi ) 


  • JIPMER ( Jawaharlal Institute of postgraduate Medical Education & Research , pondicherry )


  • CMC ( Christian Medical College , vellore ) 

  • Grant Government Medical College , Mumbai ) 


  • KGMU ( King George's Medical University , Lucknow ) 


  • Madras Medical College , chennai 


  • UCMS ( University College of Medical science , New Delhi ) 
 

  • LHMC ( Lady Hardinge Medical College,  Delhi ) 


  • KMC ( Kasturba medical College , Manipal ) 



डॉक्टर बनने के लिए क्या करें 

डॉक्टर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा । क्योंकि NEET की परीक्षा में बहुत कंपटीशन है । इसलिए रेगुलर ध्यानपूर्वक पढ़ाई करना होगा । और रोज कम से कम 10 -12 घंटा पढ़ाई करना होगा । क्यूंकि डॉक्टर बनना है तो इतना मेहनत तो करना ही होगा । 
मैं आपको कुछ tips दूंगा जिससे आप NEET की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं । 

NEET की तैयारी कैसे करें । 






Time Table - सबसे पहले अपने पढ़ने का एक time table बना ले ताकि आप को पता रहे की आपको किस समय कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है । यह जरूरी है की आपका टाइम टेबल होना चाहिए । और आप उसे रोज फॉलो करें । 


NEET privious year Question paper - 

NEET का Privious year का Question paper जरूर देखे और उसे solve करें । इससे आपको एक अंदाजा हो जाएगा की किस तरह का क्वेश्चन आ रहा है । 



Doctor बनने में कितना पैसा खर्च होता हैं । 


अब बात करते हैं कि डॉक्टर बनने में कितना पैसा खर्च होता हैं । प्राइवेट मेडिकल कॉलेज ज्यादा पैसा खर्च होता इसमें 50 लाख से ऊपर तक हो सकता है । 
और वही अगर आप सरकारी मेडिकल कॉलेज में सेलेक्ट हो जाते हो तो आप बहुत कम पैसे में एक डॉक्टर बन सकते हो । सरकारी कॉलेजों में भी सब कॉलेजों की फीस अलग - अलग होती हैं । 


MBBS कैसे बनें 


MBBS बनने के लिए NEET exam को क्वालीफाई करना होता है । उसके बाद  काउंसिलिंग होती है और रैंक के हिसाब से  मेडिकल कॉलेज में एडमिशन में होता  है । MBBS 5.5 साल का कोर्स होता है । जिसमे 1 साल का इंटर्नशिप होता है । MBBS complete करने के बाद आप डॉक्टर में स्पेशलिस्ट का कोर्स कर सकते है । जो नीचे दिए है - 

M.D. (Doctor of medicine )

M.S . (Master of surgery)



डॉक्टर बनने के बाद Job opportunity और सैलेरी 






चलिए मान लेते है की आप डॉक्टर बन गए है तो उसके बाद आपकी job opportunity क्या है जानते हैं । और आप बनने के बाद कितना पैसा कमा सकते है । 


सरकारी अस्पतालों में जॉब  :- 


MBBS करने बाद आप सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर बन सकते है । समय - समय पर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की वेकैंसी नकलती रहती है । 

अब बात करें की सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की सैलरी की तो 60,000 प्रतिमाह मिलता है । और जैसे - जैसे आपका exprience बढ़ता है वैसे - वैसे आपका सैलरी भी बढ़ता है । 


प्राइवेट अस्पताल में जॉब 


आप चाहे तो प्राइवेट अस्पताल में भी जॉब कर सकते है । प्राइवेट अस्पताल में आपकी सैलरी इस बात डिपेंड केरगी आपको कितना अनुभव है । उसी हिसाब से आपका सैलरी होगा । 


खुद का क्लिनिक या हॉस्पिटल 


अगर आप डॉक्टर बन गए हैं तो आप अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते हो । और एक अच्छा अमाउंट कमा सकते हो । 
इस में आपकी सैलरी आपके उपर है की आप दिन में  कितने मरीजों को देखते हो । या कितने मरीज आपके क्लीनिक पर आता है । 



Conclusion 


उम्मीद है की आपको डॉक्टर कैसे  बनें की पूरी जानकारी मिल गई होगी । अगर और कुछ भी आपके मन में सवाल हो तो हमे कमेंट्स करके जरूर बताएं । और इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद । अगर आप चाहते है की यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ